उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे


उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे? कम कीमत में, बहुत ही सरल स्टेप्स: 2024-25

 

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे- सर्वा सूचना प्रौद्योगिकी एवं शैक्षणिक विकास- इंडिया– जो की केंद्रीय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित/लाइसेंस प्राप्त राष्ट्रीय संस्था है, जिसका लाइसेंस No.2/114/T-1/08/D, केन्द्रीय विधि मंत्रालय, न्याय और सीए विभाग No. GSR 288 (E) दिनांक 31.5.1991 की अधिसूचना के साथ पढ़ें। पंजीकरण क्रमांक U72900HP2008NPL030981, ISO 9001:2015 स्वीकृत प्रमाण पत्र, जिसका नंबर: ACBCB/ICMC/HP02961Q, नई दिल्ली है।

उत्तराखंड में कंप्यूटर सेंटर फ्रैंचाइज़ी में इंस्टीट्यूट रजिस्टर कैसे करे, कम कीमत, कम लागत में अपना कंप्यूटर कोर्सेज कोचिंग अकादमी शुरू करने की अफिलिएशन प्राप्त करे|


उत्तराखंड में, सर्वा आई टी ट्रेनिंग मिशन की कंप्यूटर एजुकेशन फ्रैंचाइज़ी के साथ आसान स्टेप्स प्रक्रिया को पूरा करके, मात्र 12 घंटों में अपना आई टी स्कील इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कोड पाए, आज ही तुरंत अप्लाई करे|

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे,सर्वा एजुकेशन के साथ सेण्टर-फ्रैंचाइज़ी-अकादमी रजिस्ट्रेशन कोचिंगअफिलिएशन के लिए अप्लाई ऑनलाइन

 

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, पूरी जानकारी, प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप्स और आवश्यकताओं का पालन करें-

30.April.2024: उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, आवश्यक डाक्यूमेंट्स का विवरण जानें-

  • इंस्टिट्यूट ओनर की 2 पासपोर्ट साइज रंगीन तस्वीरें चाहिए।
  • ओनर की 1 आधार कार्ड की कॉपी चाहिए।
  • 1 दसवीं के सर्टिफिकेट की कॉपी चाहिए।
  • 1 वोटर कार्ड की कॉपी चाहिए।
  • कंप्यूटर सेंटर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सेंटर ओनर के हस्ताक्षर चाहिए।
  • सेंटर के फ्रंट साइड की फोटो (यदि सेंटर पहले से ही शुरू है तो)
  • सेंटर के कमरों की फोटो (यदि सेंटर पहले से ही शुरू है तो)
  • अगर सेंटर अभी शरू नहीं हुआ है तो आपको हमसे सेंटर रजिस्टर करवाने के बाद, 2 महीने के अंदर सेंटर के फोटो भेजने होंगे।
  • इंस्टिट्यूट ओनर को उपरोक्त बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स ईमेल पर भेजने होंगे।
  • कंप्यूटर सेंटर की रजिस्ट्रेशन फीस और स्टूडेंट के सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की फीस जानने के लिए इन्क्वायरी फॉर्म भरे। इन्क्वायरी फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • आपकी इन्क्वायरी मिलते ही हमारा एग्जीक्यूटिव आपको कॉल करेगा या आपकी ईमेल पर सारी डिटेल्स भेज देगा।
उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, फर्नीचर की आवश्यकताएं जानें:


स्टेप-1. सेंटर में कम कीमत एवं उच्च दर्ज़े के फर्नीचर की व्यवस्था करें।
स्टेप-2. कंप्यूटर थ्योरी क्लास के लिए कम से कम 5 कुर्सियाँ खरीदे।
स्टेप-3. प्रैक्टिकल क्लास के लिए कम से कम 5 कुर्सियाँ खरीदे।
स्टेप-4. इंस्टिट्यूट की प्रैक्टिकल क्लास के लिए 3 कंप्यूटर टेबल खरीदे।
स्टेप-5. केबिन के लिए 3 कुर्सियाँ और 1 टेबल खरीदे।
स्टेप-6. सेण्टर की फाइल्स, रजिस्टर और अन्य डाक्यूमेंट्स के लिए 1 अलमारी ख़रीदे।
स्टेप-7. सारा फर्नीचर आप अपने एरिया में बढ़िया फर्नीचर की दुकान से परचेस सकते हो या फिर लोकल कारपेंटर से बनवा सकते हो।

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आवश्यकताएँ-
  • नया कंप्यूटर सेंटर शुरू करने के लिए आपके पास न्यूनतम 3 कंप्यूटर होने चाहिए। आपको कंप्यूटर एलसीडी या एलईडी खरीदने का सुझाव देंगे क्योंकि यह आम मॉनिटर की तुलना में कम बिजली की खपत करता है।
  • आपके सेंटर में अच्छी क्वालिटी का 1 प्रिंटर होना चाहिए। कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर हमेशा लोकल कंप्यूटर शॉप से खरीदें, क्यूंकि कंप्यूटर को समय- समय पर सर्विस की जरुरत होती है जो की लोकल कंप्यूटर शॉप ही उपलब्ध करवा पाएगी।
  • आपके सेंटर में 1 इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, जैसे की ब्रॉडबैंड या मोबाइल 4 जी कनेक्शन
  • कोर्सेज के सिलेबस के अनुसार, आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की व्यवस्था करनी होगी। सॉफ्टवेयर के लिए आप कंप्यूटर शॉप से संपर्क करें, जहाँ से आपने कंप्यूटर सिस्टम ख़रीदे है या खरीदने वाले है।

सर्वा एजुकेशन के साथ जुड़ने पर इंस्टिट्यूट को निम्नलिखित फायदे होंगे-

  • हेड ऑफिस का स्टूडेंट की एडमिशन फीस, महीने की फीस और एग्जाम फीस में कोई भी शेयर नहीं होता है, यह सारी फीस सेंटर ओनर द्वारा चार्ज और निर्धारित की जाती है।
  • सेंटर ओनर हमारे कोर्सेज को अपडेट और नए कोर्सेज को ऐड कर सकता है।
  • सेंटर ओनर को शरू में सेंटर किट दी जायेगी, जिसमें एडमिशन फॉर्म, प्रोस्पेक्टस, आई डी कार्ड, ब्रॉउचर, पोस्टर और सेंटर की ऑथॉरिज़ेशन का प्रमाण पत्र इत्यादि सम्लित होंगे।
  • हेड ऑफिस आपके सेंटर को, आपके एरिया से, गूगल और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में बिज्ञापन के जरिये, नयी एडमिशन इनक्विरिज भेजेगा।
  • आपको अपने कोर्स सिलेबस के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन क्वेशन पेपर को एडिट और सेट करने का अधिकार होगा।
  • आपको सेंटर में ऑफलाइन या ऑनलाइन कोर्सेज के एग्जाम लेने का अधिकार होगा।
  • सभी विषयों के लिए ईबुक्स उपलब्ध है।
  • आपको हेड ऑफिस की वेबसाइट पर अपने लॉगिन पैनल सेस्टूडेंट के रिजल्ट को अपलोड करने का अधिकार होगा।
  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के होते है।
  • ISO 9001:2015 सर्टिफाइड क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम होगा।
  • ऑनलाइनसेंटर की प्रोफाइल और स्टूडेंट की प्रोफाइल देखने और उसे एडिट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी ।
  • सर्वा एजुकेशन ब्रांडका प्रयोग करने का अधिकार होगा।
  • आपसारा साल एडमिशन ले सकते हो हेड ऑफिस की तरफ से कोई भी लक्ष्य निर्धारित नहीं है।
  • योग्य स्टूडेंट्स कोजॉब्स में सहायता प्रदान की जायेगी।
  • गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट्स और स्कीम्स में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, सेण्टर खोलने के लिए क्षेत्र का चयन करे-

सबसे पहले आपको कंप्यूटर शिक्षा केंद्र खोलने के लिए स्थान का चयन करना होगा। सर्वा एजुकेशन विशेषज्ञों के अनुसार, आपका कंप्यूटर शिक्षा केंद्र या इंस्टिट्यूट का स्थान आई.टी.आई, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के नजदीक होना चाहिए।

कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए भवन की क्या आवश्यकताएं होती है?

अगर आपके पास खुद का भवन नहीं है, तो आपको किराए पर कमरा लेना होगा, नया कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने, शुरू करने या पंजीकरण करने के लिए आपके पास कम से कम 1 कमरा होना चाहिए, जिसका क्षेत्रफल न्यूनतम 100 Sq. फ़ीट होना चाहिए।

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे- कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया जानने के लिए, सर्वा एजुकेशन द्वारा निर्धारित स्टेप्स का अनुसरण  करे और तुरंत 24 घंटों के अंदर अपने सेण्टर का एफिलिएशन सर्टिफिकेट  प्राप्त करे-
  • स्टेप-1: आपको नया कंप्यूटर सेण्टर शुरू करने के लिए न्यू सेंटर इन्क्वायरी फॉर्म भरना होगा, उसके बाद हेड ऑफिस आपको कॉल करके या आपकी ईमेल पर सेंटर रजिस्ट्रेशन फीस डिटेल्स और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए भेज देगा।
  • स्टेप-2: एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद, उसका प्रिंट ले और उसमें रिक्वायर्ड डिटेल्स को कैपिटल लेटर्स में भरें।
  • स्टेप-3: एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सेंटर ओनर का रंगीन फोटो, लास्ट क्वालिफिकेशन की कॉपी, आधार कार्ड या वोटर कार्ड इत्यादि अटैच करें।
  • स्टेप-4: अगर आप अपने सेंटर की एक्टिवेशन जल्दी चाहते हो हमें सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की कॉपी हमारी ईमेल- sarvaeducation@gmail.com पर भेजें और साथ में सेंटर ऑथोरिसेशन फीस की पेमेंट डिटेल्स जैसे की पेमेंट रिसीप्ट या ट्रांज़ैक्शन आई डी नंबर ईमेल में मेंशन करें। ईमेल भेजते समय सेंटर ओनर का नाम, सेंटर का नाम, सेंटर का एड्रेस, पोस्टल एड्रेस, मोबाइल नंबर ईमेल में ज़रूर टाइप करें और स्पेलिंग ज़रूर चेक करें।
  • स्टेप-5: सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की कॉपी को ईमेल पर भेज दें। और बाद में सेंटर एप्लीकेशन फॉर्म और रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी को पोस्ट द्वारा, हेड ऑफिस के एड्रेस पर भेज सकते हो|

सेंटर कितने समय में एक्टिवेट होगा?

  • हेड ऑफिस आपके सेंटर को 6 से 24 घंटों के अंदर एक्टिवेट कर देगा।
  • सेंटर एक्टिवेट करने के बाद, हेड ऑफिस आपको Congratulation ईमेल भेजेगा जिसमें सेंटर कोड, सेंटर लॉगिन आई डी, पासवर्ड और सेंटर ऑथोरिसेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी की डिटेल रहेगी।
  • इसके बाद 2 दिन के अंदर, हेड ऑफिस आपके एड्रेस पर, पोस्ट द्वारा वेलकम सेंटर किट डिसपैच कर देगा, जिसमें प्रॉस्पेक्टस, एडमिशन फॉर्म, स्टूडेंट आई डी कार्ड, पोस्टर, सेंटर ऑथोरिसेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी इत्यादि होगा।   

“उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, कंप्यूटर ट्रेनिंग अकाडेमी शुरू करने से पहले” निम्नलिखित आसान पॉइंट्स को ध्यान में रखें-

  1. सबसे पहले यह पता लगाए की आपके क्षेत्र में पहले से कितने कंप्यूटर सेंटर खुले हुए है।
  2. आपके कम्पीटीटर ने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में क्या स्टैण्डर्ड प्रदान किया है।
  3. कम्पीटीटर के पास कितने कंप्यूटर सिस्टम है।
  4. कम्पीटीटर के पास कितने कंप्यूटर टीचर है, और उनकी क्वालिफिकेशन क्या है।
  5. आपका कम्पीटीटर कोर्सेज की कितनी फीस लेता है।
  6. इसके बाद अपने कम्पीटीटर को देखते हुए और अपने बजट के अनुसार इन्वेस्टमेंट करे।
  7. समय की जरुरत के अनुसार नए कोर्स डिजाइन करें।

कंप्यूटर टीचर की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

अगर आप अपने कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में खुद नहीं पढ़ा सकते, तो आप अपने स्थानीय क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को टीचर नियुक्त कर सकते हैं, जिनके पास-

  • कम से कम 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा हो जैसे की ADCA या DCA या PGDCA.
  • या BCA या IT या MCA डिग्री हो।
  • या 2 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा या NIELIT O level का डिप्लोमा हो।
  • अगर टीचर को पहले से टीचिंग का अनुभव हो तो यह आपके इंस्टिट्यूट के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
  • (कंप्यूटर टीचर के लिए आप अपने लोकल एरिया के किसी भी प्राइवेट स्कूल में संपर्क करें उनके पास कंप्यूटर टीचर के रिज्यूम होते है या टीचर के लिए लोकल विज्ञापन दें।)

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, अपने कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का नाम कैसे चुने?

आपको अपने केंद्र के पहले नाम के साथ निम्नलिखित शब्दों को भी शामिल करना चाहिए: कंप्यूटर शिक्षा, सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, कौशल केंद्र, आदि। हम आपको अपने केंद्र के नाम के साथ हमेशा “कंप्यूटर” शब्द शामिल करने का सुझाव देंगे।

कंप्यूटर सेंटर के नामों के कुछ उदाहरण- वेबटेक कंप्यूटर शिक्षा, एचआई-टेक कंप्यूटर स्किल, सॉफ्ट टेक कंप्यूटर एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर, बेसिक कंप्यूटर स्किल्स लर्निंग सेंटर, मूनलाइट कम्प्यूटर टाइपिंग सेंटर, सिग्मा टाइपिंग इंस्टिट्यूट, आशा कंप्यूटर अकाउंटिंग इंस्टीट्यूट, अपना बेसिक कंप्यूटर कोर्स सेंटर, जनरल कंप्यूटर हार्डवेयर अकादमी, स्टार कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट, रिवेरा मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज इंस्टीट्यूट, कंप्यूटर साक्षरता मिशन आदि

कृपया ध्यान दें, अपने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का नाम चुनने से पहले यह पुष्टि कर लें कि आपके सेंटर का नाम किसी भी अन्य इंस्टीट्यूट या संस्था या संगठन के पंजीकृत ट्रेडमार्क के साथ मैच तो नहीं हो रहा है, क्योंकि एक जैसा नाम रखना क़ानूनी अपराध है।

अगर आप अपना सेंटर किसी भी फ्रैंचाइज़ी या एफिलिएशन के माध्यम से चला रहे है या चलाने की सोच रहे है, तो भी हम आपको सुझाब देंगे अपने सेंटर का नाम जरूर रखें और अपने सेंटर के बैनर पर और लोकल विज्ञापन में अपने सेंटर का नाम टॉप पर लिखें और उसके नीचे जिस संस्था से आपने कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी या एफिलिएशन ली है उसका नाम लिखे।

ऐसा करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा जैसे की- आपके सेंटर का नाम भी एक ब्रांड बन जाएगा आपके लोकल एरिया मे। अगर आपका अपनी फ्रैंचाइज़ी संस्था से कोई बिबाद हो जाता है तो आप किसी अन्य संस्था की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए स्वतंत्र हो क्यूंकि आपने भी अपने सेंटर का नाम लोकल एरिया में ब्रांड बना दिया है।

कोचिंग सेंटर में कौन से कोर्सेज चलाएं?

आप सर्वा एजुकेशन से अपने सेंटर के लिए फ्रैंचाइज़ी/एफिलिएशन/रजिस्ट्रेशन लेकर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्सेज, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्सेज और स्किल एडवांसमेंट कोर्सेज चला सकते है, अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें-

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्सेज- 

बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्सेज चला सकते हो, जैसे की-

ADCA, DCA, PGDCAS, ADFA, DFA DOAP, DCOMA, CBC, CFA, Online Digital Marketing Courses, Online Affiliate Marketing Courses Computer Saksharta Mission Training Courses, Computer Saksharta Abhiyaan Courses इत्यादि।


कंप्यूटर टाइपिंग कोर्सेज जैसे की- English Typing, Hindi Typing, Punjabi Typing, Marathi Typing, Kannada Typing, Typewriting इत्यादि।


कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज।

कंप्यूटर फाइनेंसियल एकाउंटिंग कोर्सेज।

वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्सेज| 
 

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्सेज- 

बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्सेज चला सकते हो, जैसे की-

DCH, DCN, ADHT, ADCHN, CPU Repairing, Hardware & Networking, Assembling & Disassembling of Computer, Analog Electronic, Digital Electronic, Mobile Repairing इत्यादि।

 

स्किल एडवांसमेंट कोर्सेज-

स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज जैसे की- Music Courses, Dress Designing Courses. Tailoring Courses, Beauty Parlour courses, Beautician courses, English Speaking, Spoken English & Personality Development Training Courses, Skill Development Programme Courses इत्यादि।

आपको उपरोक्त कोर्सेस को एडिट करने और नए कोर्सेज ऐड करने का अधिकार होगा।

सर्वा एजुकेशन के रजिस्टर इंस्टिट्यूट में ज्वाइन करने पर स्टूडेंट्स को क्या बेनिफिट्स मिलते है?

  • फ्री स्टूडेंट प्रोस्पेक्टस।
  • फ्री स्टूडेंट आई डी कार्ड।
  • फ्री एडमिशन फॉर्म।
  • फ्री इबुक्स- सभी विषयों के लिए।
  • ऑनलाइन रोल नंबर वेरिफिकेशन- स्टूडेंट के फ़ोटो के साथ।
  • हेड ऑफिस वेबसाइट परऑनलाइन एग्जाम देने की ऑप्शन
  • अपने सेंटर मेंऑफलाइन एग्जाम देने की ऑप्शन।
  • योग्य स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने में सहायता।
  • ऑनलाइन रिजल्ट वेरिफिकेशन- सर्टिफिकेट और मार्कशीट की स्कैन कॉपी के साथ।
  • पारदर्शता के लिए स्टूडेंट के सटिफिकेट या डिप्लोमा कीहोलोग्राम स्टीकर और QR  कोड से वेरिफिकेशन।
  • एग्जाम के बाद, 15 दिनों के अंदर स्टूडेंट अपना सर्टिफिकेट या डिप्लोमा अपने सेंटर के एड्रेस पर प्राप्त कर सकता है।

 

 

 

 

सर्वा एजुकेशन (SITED) सर्टिफिकेशन-

  • केंद्रीय भारत सरकार द्वारा लाइसेंस्ड प्राप्त
  • ऍम सी ए भारत सरकारद्वारा पंजीकृत 
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ISO 9001:2015 द्वारा प्रमाणित
  • अंतर्राष्ट्रीय आई ए ऍफ़/ए बी सी बी/आई सी ऍम प्रमाणित
  • गुणबता कौंसिल ऑफ़ इंडिया की सदस्यता
  • सेवा चिन्ह भारत सरकार टी ऍमआर द्वारा प्रमाणित 
  • ऍमएस एमी इ भारत सरकार उद्योग आधार में पंजीकृत 
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंटप्रतिज्ञा प्रमाणपत्र
  • नीति आयोग भारत सरकार दर्पन पोर्टल पंजीकृत
  • राष्ट्रीय मानब अधिकार आयोग प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र
  • केंद्रीय सतर्कता आयोगप्रतिज्ञा प्रमाणपत्र
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथएवं स्पोर्ट्स प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र 
  • बर्ष 2008 से संचालित बिश्वसनीय संस्था
  • sarvaindia.com वेब डोमेन- अप्रैल 2010 से पंजीकृत

 

अंत में, हम आपको सर्वा एजुकेशन जो की भारत की विश्वसनीय, नंबर 1, बेस्ट संस्था है, के साथ कम लागत में भारत के किसी भी हिस्से में अपना नया कंप्यूटर कोचिंग केंद्र या इंस्टिट्यूट खोलने/शुरू करने के लिए शुभकामनाएं देते है।

 

उत्तर प्रदेश, यूपी (लखनऊ), आंध्र प्रदेश AP (हैदराबाद), अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर), असम (दिसपुर), बिहार (पटना), छत्तीसगढ़ CG (रायपुर), गोवा (पणजी), गुजरात (गांधीनगर), हरियाणा (चंडीगढ़), हिमाचल प्रदेश, HP (शिमला), झारखंड रांची), कर्नाटक (बैंगलोर), केरल (तिरुवनंतपुरम), मध्य प्रदेश MP (भोपाल), महाराष्ट्र (मुंबई), मणिपुर (इंफाल), मेघालय (शिलांग), मिज़ोरम (आइज़ोल), नागालैंड (कोहिमा), ओडिशा (भुवनेश्वर), पंजाब (PB), राजस्थान (जयपुर), सिक्किम (गंगटोक), तमिलनाडु (चेन्नई), तेलंगाना (हैदराबाद), त्रिपुरा (अगरतला), उत्तराखंड (देहरादून), पश्चिम बंगाल WB (कोलकाता), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (पोर्ट ब्लेयर), चंडीगढ़ (चंडीगढ़), दादरा और नगर हवेली (सिलवासा), उड़ीसा, दमन दीव (दमन), एनसीटी ऑफ़ दिल्ली (दिल्ली), जम्मू एंड कश्मीर, (श्रीनगर, जम्मू), लद्दाख (लेह), लक्षद्वीप (कावारत्ती), पांडिचेरी (पुदुचेरी)।

 

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, सेंटर इन्क्वायरी फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
 

 

उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, सेण्टर खोलने, शुरू करने की प्रोसेस या रजिस्ट्रेशन प्रोसीजर के लिए www.sarvaindia.com विजिट करें|
 

क़ानूनी चेतावनी-


उत्तराखंड में कंप्यूटर फ्रैंचाइज़ी में सेंटर रजिस्टर कैसे करे, इस वेबपेज पर सभी उल्लेखित लेख सामग्री या पैराग्राफ SITED द्वारा कॉपीराइट किए गए हैं- यदि ये सामग्री कहीं भी पाई जाती है जैसे की इंटरनेट, वेबसाइट, प्रिंटेड सामग्री, डिजिटल सामग्री, तो फिर डिफॉल्टर के खिलाफ भारत के कॉपीराइट कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।